लाइन सप्लाई बंद रहने से निगम व माडा का पानी सप्लाई भी ठप पड़ गया है।बैंक शनिवार को बंद है।अन्यथा बैंक का काम काज भी ठप हो जाता।बांसजोड़ा आरएस और डीवीसी सप्लाई लाइन के बीच अक्सर फॉल्ट बना रहता है।डीवीसी और जेवीएनएल एक दूसरे पर फॉल्ट होने की ठीकरा फोड़ रहे है।डीवीसी कर्मचारियों ने कहा कि बांसजोड़ा आरएस और जेवीएनएल के सप्लाई वॉयर और मशीनों

का हाल जर्जर है।ये लोग वॉयर और पोल को दुरुस्त नही करते हैं।यही वजह है कि जरा सा बारिश और हवा में डीवीसी के फीडर ब्लास्ट हो जाता है।डीवीसी ने कहा कि बांसजोड़ा और आरएस की दूरी करीब पांच किलोमीटर है,और बड़े बड़े जंगल झाड़ो और भूधंसान क्षेत्र के बीच से होकर पोल गुजरा है।फॉल्ट ढूंढने में परेशानी होती है।डीवीसी कर्मी पेट्रोलिंग करने में परेशान हो जाते हैं।