बीती देर रात्रि को जिला परिवहन पदाधिकारी ने छापामारी कर बिना माइनिंग चालान परिवहन करने व ओवर लोड के मामले में हिरणपुर थाना क्षेत्र के सीतापहाड़ी के कस्तूरी मौजा में 11 हाइवा को जब्त

किया है। छापामारी टीम में जिला खनन पदाधिकारी के अलावा हिरणपुर थाना प्रभारी एवं दो इंस्पेक्टर मौजूद थे। उक्त जानकारी जिला खनन पदाधिकारी ने दी ।