
जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने ही अपनी पत्नी का अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है कि महिला अपनी मां के साथ कहीं जा रही थी, इसी दौरान कार से उसका पति अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा। देखते ही देखते उन्होंने महिला को जबरन कार में बैठा लिया। इस दौरान महिला का मां ने इसका विरोध भी किया, लेकिन उन्होंने मां को धक्का देकर गिरा दिया। महिला का अपहरण करने के बाद उसका पति और अन्य लोग मौके से फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने बाद में शिरडी के पास से महिला को रेस्क्यू कर लिया और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।