-दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान अक्षर पटेल की अगुआई में आगामी सीजन में खिताब जीतने की पूरी उम्मीदें हैं। 24 मार्च को दिल्ली अपना पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी। आईपीएल 2025 से पहले, दिल्ली कैपिटल्स के इंट्रा स्क्वाड मैच में जैक फ्रेजर मैकगर्क ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 39 गेंदों में 110 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 10 छक्के शामिल थे। उनकी धमाकेदार पारी की बदौलत टीम 289 रन बनाने में सफल रही। जैक फ्रेजर मैकगर्क ने पिछले सीजन में आईपीएल में डेब्यू किया था और 9 मैचों में 330 रन बनाकर सबको प्रभावित किया था। इस

बार भी उनके बल्ले से बड़े रन देखने को मिल सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है, लेकिन इस बार टीम में स्टार खिलाड़ियों जैसे फॉफ डु प्लेसिस, केएल राहुल, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क और अक्षर पटेल का अनुभव है। क्या इस बार दिल्ली कैपिटल्स खिताब जीत पाएगी?