धनबाद : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसाईडीह में चोरों ने एक बंद घर को अपना निशाना बनाया। जहां चोरों ने बंद घर से लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोविंदपुर के गोसाईडीह में जितेंद्र चौरसिया के घर को चोरों ने चोरी कर घटना को अंजाम दिया है। भुक्तभोगी जितेंद्र चौरसिया ने मीडिया को बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ चितरंजन अपने ससुराल गए हुए थे। शुक्रवार को जब वह घर पहुँचे तो घर का ताला टूटा देखा। जिसके बाद वह अपने घर मे गए तो पूरे घर मे सामना बिखरा पड़ा था। वही चोरों ने घर से सोना, चांदी

सहित दो लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गए है। जिसके बाद भुक्तभोगी परिवार ने घटना की जानकारी गोविंदपुर पुलिस को दिया। मामले की जानकारी मिलने पर गोविंदपुर पुलिस मौके पर पहुँचकर छानबीन में जुट गई है प्रभात पांडे की रिपोर्ट गोविंदपुर से।