धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना की बड़ी उपलब्धि गोविंदपुर कांड संख्या 366 24 दिनांक 26/12/2024 जहां 19/12/24 को कोलकाता से मुजफ्फरपुर जाने वाली बस संख्या BR 06 PF 3551,से मोतीउर रहमान कोलकाता से अपनी पुत्री की शादी के लिए आभूषणों से भरा बैग ले जा रहे थे इसी बीच गोविंदपुर थाना अंतर्गत न्यू मां तारा रेस्टोरेंट के पास बस रुकी जिसमें सभी यात्री नाश्ते के लिए उतरे, वही मोतीउर रहमान भी खाना खाने के लिए अपनी बेटे के साथ होटल पर खाना खाने चले गए। इसी बीच आभूषणों से भरा बैग किसी अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया। इस संबंध में मोतीउर रहमान ने गोविंदपुर थाना में अपना शिकायत दर्ज कराया था ,इसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक निर्देश अनुसार एक SIT टीम का गठन किया गया। और टीम को मध्य प्रदेश भेजा गया इसके बाद से SIT टीम के

द्वारा धार जिला के थाना क्षेत्र से खेरवा जागीर से एक व्यक्ति को संदेह पर 18 /03/ 2025 को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। था।एक अपराधी गिरफ्तार किया गया व्यक्ति का नाम अकरम खान उम्र 35 वर्ष खेरवाजागीर बनावर धार जिले के मध्य प्रदेश का रहने वाला है।जिसकी जानकारी धनबाद मुख्यालय 1 डीएसपी शंकर कामती ने प्रेस वार्ता कर दिया।