लोयाबाद स्टेशन के डीसी लाईन काओवर हेड हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया।घटना शाम 8,30 में घटी है।तब से रेलवे लाइन की परिचालन बाधित है।मौर्या एक्सप्रेस वे रांची इंटर सिटी सहित अन्य मालगाड़ियों को रोक दिया गया है।बाँसजोड़ा के रेलवे फाटक को भी बन्द कर दिया गया है।घटना के सम्बंध में बताया गया कि करीब 25 हजार पावर में शॉर्टसर्किट हुआ और तार टूट गई।किसी ने गेट मैन को सूचना दी,और तत्काल गेट बंद करते हुए गेट मैन ने बाँसजोड़ा रेलवे स्टेशन मास्टर को खबर किया।आरपीएफ के जवान सुरक्षा के मद्देनजर मुश्तैदी से आम जनों से रेल लाइन पार करने से मना करने लगे।हांलकि इस दौरान कई राहगीरों व बाइक सवारों से आरपीएफ जवानों की नोकझोंक भी हुई। सूचना मिलते ही घनबाद डीआरएम हरकत में गई,तत्काल धनबाद की टीआरडी की टीम मुर्र्मति

के लिए पहुच गई,नौ बजे से मुर्र्मति जारी है।करीब साढ़े दस बजे हाईटेंशन तार की मुर्र्मति जी गई,इसके बाद इंटरसिटी को पास कराया गया,करीब डेढ़ घण्टे विलम्ब से बाँसजोड़ा से पास किया।रेलवे कर्मचारी ने बताया कि करीब मौर्या भी ढेड़ घण्टे लेट हुई,मौर्या एक्सप्रेस को फुवाटांड़ स्टेशन में रोक दिया गया था। इंटर सिटी पास कराने में फिर दो बार हुआ शार्टसर्किट । बताया गया कि जब मुर्र्मति के बाद इंटरसिटी को बाँसजोड़ा स्टेशन के पास से पार कराया जा रहा था।तब गेट के पास दो बार सार्ट हुआ,और फिर से पूरी तरह अंधेरा छा गया। इंटरसिटी को फिर रुकना पड़ा ट्रेन रुक गयी,उसके बाद टीआरडी टीम टावर वेन लेकर पूर्वी केबिन की ओर बढ़कर मुर्र्मति करने लगे।करीब आधे घन्टे बाँसजोड़ा में भी इंटर सिटी को खड़ा रहना पड़ा।