बस्ताकोला एरिया 9 परियोजना में भेड़ा काटा के ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर देव प्रभा इंटरप्राइजेज आउटसोर्सिंग कंपनी का काम को ठप कर दिया । भेड़ा काटा के ग्रामीणों का कहना है ओबी डंप से लगातार परेशानियां बढ़ रही है धूल कण और प्रदूषण यहां के ग्रामीण को खाना पड़ रहा है यहां समरसेबल से ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराने की बात पहले भी कही गई थी पर अब तक पानी परियोजना पदाधिकारियों ने नहीं उपलब्ध करवा पाए हैं जिससे ग्रामीण काफी परेशान है लोग एक- एक बूंद के लिए तरसते है पर सुद लेने के लिए भी अधिकारी यहां नही पहुंचते हैं इससे पहले भी भाजपा नेत्री श्रीमती रागिनी सिंह और देवप्रभा इंटरप्राइजेज आउटसोर्सिंग के संचालक कुमनाथ सिंह ने भेड़ा कांटा में ग्रामीणों के साथ बैठक कर आश्वासन भी दिया था पर डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को पानी की समस्या से निजात नहीं मिल पाया है । ग्रामीणों ने आज सुबह 8 :00 बजे से लेकर घंटों तक आउटसोर्सिंग कंपनी का कार्य को ठप रखा । मौके पर राजू दास, रंजीत दास ,आनंद दास, बांटी दास,संतुष बाउरी, सुसील बाउरी,चंदन मालिक सीता देवी ,लक्ष्मी देवी, रीता देवी अनिता देवी आदि उपस्थित रहे ।
Posted inJharkhand