झरिया:-कोयलांचल के प्रभु श्याम भक्तों के लिए खुशी की बात यह है कि खाटू धाम प्रभु श्याम मंदिर से चली अखंड ज्योत का दर्शन 19 नवंबर से श्रद्धालु झरिया में कर सकेंगे। यह जानकारी श्री श्याम मित्र मिलन कमेटी द्वारा सोमवार की शाम लाल बाजार झरिया स्थित श्री श्याम मंदिर में प्रेस वार्ता का आयोजन कर दी गई। प्रेस वार्ता के दौरान आलोक अग्रवाल ने बताया कि अखंड ज्योत को सादर लाने के लिए 15 नवंबर 2022 को चार सदस्यीय टीम खाटू धाम के लिए रवाना होगी ,जहाँ श्याम बाबा के दर्शन व पूजा अर्चना करने के बाद खाटू धाम से अखण्ड ज्योत लेकर झरिया धाम पहुंचेगी। इस दौरान आगरा व वाराणसी में श्याम बाबा के भक्तों द्वरा अखण्ड ज्योत का भव्य स्वागत किया जाएगा। कमेटी के सदस्य वहाँ विश्राम कर धनबाद के लिए प्रस्थान करेंगे। 18 नवम्बर को गोविंदपुर में अखण्ड ज्योत का आगमन होगा। वहीं 19 नवंबर को गोविंदपुर से बाबा श्याम भक्तों द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो पूरे झरिया का नगर भ्रमण करते हुए लाल बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंचेगी , जहां अखंड ज्योत प्रतिस्थापित किया जाएगा। श्री श्याम मित्र मिलन मंदिर द्वारा भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात संध्या 7 बजे से कोलकाता से आए संजू शर्मा एंड पार्टी द्वारा भजन कीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा। वार्ता में आलोक अग्रवाल, शिबू अग्रवाल ,नवीन पोद्दार ,अजय कुमार लोयनका, रणवीर गोयल ने मौजूद थे।
Posted inBihar