न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन और पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर ने नई दिल्ली में गली क्रिकेट खेला। उनके साथ भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव भी मौजूद रहे, जो कि अंपायरिंग करते नजर आए। दिल्ली में गली क्रिकेट खेलते हुए कपिल देव और न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन ने खूब लाइमलाइट लूटी। वहीं न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल भी इसमें शामिल हुए। New Zealand के PM ने कपिल देव संग मिलकर दिल्ली में खेला गली क्रिकेट दरअसल, न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन ने कपिल देव के साथ मिलकर दिल्ली में गली क्रिकेट खेला।

इस मैच के लिए दो टीमें बनीं। एक टीम में खुद लक्सन और कपिल देव शामिल रहे, जबकि दूसरी टीम में न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर और एजाज पटेल शामिल रहे। मैच में क्रिस्टोफर लक्सन की फील्डिंग देख कपिल देव भी हैरान रह गए। उन्होंने एजाज पटेल का कैच लपका। उनके कैच की तारीफ एजाज और रॉस टेलर ने भी लक्सन के कैच की तारीफ की।