चितरपुर जवाहर पथ स्थित माउंट एवरेस्ट पब्लिक स्कूल के निदेशक साजिद हुसैन ने बताया कि इस टेलीस्कोप के माध्यम से गांव के छात्र सौरमंडल के आठ ग्रहों,बौने ग्रह(प्लूटो),धूमकेतुओं और दूर स्थित तारों का अवलोकन कर सकेंगे। इससे न केवल उनकी वैज्ञानिक समझ बढ़ेगी,बल्कि ब्रह्मांड के रहस्यों को जानने की जिज्ञासा भी विकसित होगी।

श्री मूर्ति गुडुपाटी,जो नासा के जेट प्रोपल्शन प्रयोगशाला (जेपीएल) कैलिफ़ोर्निया में प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटिव साइंटिस्ट के रूप में कार्यरत हैं,ने यह टेलीस्कोप झारखंड के गांव के छात्रों को वैज्ञानिक खोज की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए प्रदान किया है।बता दें की स्कूल के निदेशक साजिद हुसैन स्वयं एक एयरोस्पेस मैटेरियल साइंटिस्ट रह चुके हैं और विज्ञान व शिक्षा के क्षेत्र में गांव के छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। हमारा लक्ष्य गांव के बच्चों को भी राकेश शर्मा,कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स की तरह नई पीढ़ी के अंतरिक्ष यात्री और वैज्ञानिक बनने के लिए तैयार करना है