तोपचांची प्रखंड कार्यालय में मैया सम्मान राशि नहीं मिलने से महिलाएं कार्यालय का लगा रही चक्कर आखिर कब मिलेगा सभी मैया को सम्मान यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यह तस्वीर स्वयं सभी दास्ता बया कर रही है आखिर कब मिलेगा इन्हें सम्मान कुछ ऐसा ही देखने को मिला मंगलवार दोपहर के लगभग 2 बजे तोपचाची स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय में जहां मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना से वंचित दर्जनों महिलाएं विभिन्न पंचायतों से प्रखंड कार्यालय पहुंची थी महिलाओं का कहना है कि इस योजना की पिछली किस्त हमें मिली थी लेकिन इस बार की राशि ₹7500 नही मिली तपति धूप से दूर

दराज के गांव से छोटे-छोटे बच्चों को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंच रही है लेकिन इन्हें निराशा का सामना करना पड़ रहा है हालांकि लाभुक महिलाओं को कोई परेशानी ना हो इसको लेकर प्रखंड कार्यालय में रिजेक्ट लिस्ट चिपकाए गए हैं विदत हो की तोप चाची प्रखंड के टॉप चाची से नयन मोदक की रिपोर्ट