बीसीसीएल के पाथरडीह 6 नंबर स्थित बंद इंक्लाइन के समीप सीआईएसएफ जवान, आंतरिक सुरक्षा बल एवं सुदामडीह पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 1000 बोरी अवैध कोयले को जब्त किया। तस्करों ने बंद खदान से चोरी कर अवैध रूप से कोयले को वहां जमा किया था। इधर, छापेमारी की भनक लगते ही कोयला चोर भाग खड़े हुए। पुलिस ने अवैध कोयला को प्रबंधन को सौंप दिया। सुदामडीह पुलिस ने अवैध कोयला चोरी व भंडारण के खिलाफ अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। एएसपी सुदामडीह के पीओ पीओ अनिल कुमार ने बताया कि कोयला चोरों ने कुछ दिनों से पाथरडीह बंद 6 नंबर इंक्लाइन को खोलकर कोयला चोरी कर जमा किया था। वहीं सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी। संयुक्त रूप से छापेमारी कर अवैध कोयले को जब्त किया गया। तस्कर भाग गए। जयरामपुर ऑटो गैरेज के पास अवैध मुहाने की भराई तिसरा अलकडीहा ओपी क्षेत्र इन दिनों कोयला तस्करों

के लिए चारागाह बन गया है। हालांकि जन शिकायत के बाद मंगलवार को एक बार फिर जयरामपुर ऑटो गैरेज के समीप जयरामपुर कोलियरी प्रबंधन एवं सीआईएसएफ की टीम ने संयुक्त रूप से अवैध उत्खनन स्थल पर छापेमारी की। टीम ने अवैध खनन स्थल की भराई करा दी। लेकिन पास में ही शिंव मंदिर व बागडिगी जोरिया के समीप अवैध माइंस धड़ल्ले से चलता रहा। इधर, अवैध मुहाने की भराई के समय अलकडीहा पुलिस नहीं दिखी। सुरूंगा व पहाड़ीगोड़ा में बार-बार अवैध उत्खनन स्थल की भराई होती है, लेकिन फिर से मुहाना खोल दिया जाता है। इस संबंध में एकीकृत जयरामपुर लोदना के पीओ एके पांडेय ने कहा कि अवैध उत्खनन किसी हाल में चलने नहीं देंगे। आज भी जयरामपुर एरिया /पाथरडीह 6 नंबर बंदा इंक्लाइन के पास नयन मोदक रिपोर्टर…