
‘लैंड फॉर जॉब’ केस में पूछताछ के लिए RJD सुप्रीमो लालू यादव आज ED दफ्तर पहुंचे हैं। इस दौरान, RJD कार्यकर्ता ED दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। यह केस लालू यादव के रेल मंत्री के कार्यकाल (2004-2009) से जुड़ा है, जिसमें उन पर नौकरी के बदले जमीन लेने का आरोप है। करीब 14 महीने बाद, लालू यादव की पेशी हो रही है। उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेज प्रताप यादव भी इस केस में पूछताछ के लिए पहले ED के सामने पेश हो चुके हैं। सीबीआई ने इस मामले की शुरुआत की थी, बाद में ED ने भी जांच शुरू की और चार्जशीट दायर की। फिलहाल, लालू परिवार को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।