
आज हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ शुरू हुआ। बीएसई सेंसेक्स 50 अंक उछलकर 75,300 पर कारोबार कर रहा है, जबकि एनएसई निफ्टी 15 अंक बढ़कर 22,830 पर है। टॉप गैनर में टाटा स्टील, JSW स्टील और इंडसइंड बैंक हैं, जबकि टॉप लूजर में TCS, HCL Tech और इंफोसिस शामिल हैं। विदेशी बाजारों से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं, एशियाई बाजार में निक्केई पॉजिटिव है, जबकि गिफ्ट निफ्टी सपाट कारोबार कर रहा है। 18 मार्च को शेयर बाजार भारी तेजी के साथ बंद हुए थे, बीएसई सेंसेक्स 1131 अंक उछलकर 75,301 पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 325 अंक चढ़कर 22,834 पर क्लोज हुआ