ब्यूरो न्यूज़ चतरा: टंडवा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव निवासी 18 वर्षीय छात्र सोनू कुमार की हजारीबाग के कोर्रा थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गई। पुलिस ने जबरा पार्क के समीप के एक तालाब से सोनू के शव को क्षत-विक्षत हालत में बरामद किया है। छात्र की हत्या क्यों और किसने की, यह अभी साफ नहीं हुआ है। मृतक सोनू कुमार हिरामन साहु का एकलौता पुत्र था। वह पिछले चार दिनों से लापता था। इस घटना के विरोध हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को शव के साथ टंडवा सिमरिया मुख्य पथ स्थित तेलयाडीह में तीन घंटे तक सड़क जाम रखा। जानकारी के अनुसार मृतक युवक बारहवीं का इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग का छात्र था। वह परीक्षा देकर होली मनाने अपने मिश्रौल-तेलियाडीह स्थित घर पर आया हुआ था। परिजनों के अनुसार वह होली के पूर्व गुरुवार की सुबह हजारीबाग में छूटे सर्टिफिकेट को लाने की बात अपनी मां को कहकर घर से निकला। इसके बाद से वह लापता हो गया। इस बीच परिवार वालों ने टंडवा थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज

करवाकर खोजबीन की गुहार लगाई। बताया गया कि घटना के चौथे दिन रविवार की देर रात हजारीबाग के कोर्रा पुलिस ने उसके शव को बरामद किया। बताया गया कि उसके शरीर पर तेजाब डाला हुआ था। घटना में युवक की हत्या के बाद परिवार सहित पूरे गांव में मातम का माहौल है। परिजनों ने 24 घंटे के अंदर सोनू की हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले के हर संभावित पहलुओं की गहनता से जांच में जुटी हुई है। सोनू की हत्या को लेकर टंडवा थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर उमेश राम ने कहा कि हत्या में शामिल आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम टेक्निकल सेल सहित अन्य विभागो का सहयोग लेकर आरोपियों के तह तक पहुंचने में जुटी हुई है।