इजरायली सेना (IDF) एक बार फिर गाजा को निशाना बना रही है. IDF के अनुसार उनकी सेना ने हमास के ठिकानों पर व्यापक हमले किए हैं. इन हमलों में 20 लोगों के मारे जाने की भी खबर है. इजरायल ये हमले उस वक्त कर रहा है जब इजरायल और हमास के बीच पहले चरण का सीजफायर खत्म हो चुका है और दूसरे चरण के लिए बातचीत पर कब तक सहमति बनेगी, इसे लेकर दोनों पक्ष संशय में हैं.

गाजा पर हमास के ठिकानों पर किए गए हमलों को लेकर IDF ने अभी तक ज्यादा कुछ नहीं बताया है. चश्मदीदों के अनुसार मध्य गाजा के देर अल-बलाह में तीन घरों, गाजा शहर में एक इमारत और खान यूनिस और राफा में ठिकानों पर हमला किया गया. जनवरी में शुरू हुए तीन-चरणीय युद्धविराम को कैसे बनाए रखा जाए, इस पर इजरायल और हमास के बीच असहमति के बीच हिंसा बढ़ रही है. पिछले दो हफ्तों में हुई बातचीत में अमेरिका समर्थित अरब मध्यस्थ दोनों युद्धरत पक्षों के बीच मतभेदों को सुलझाने में सफल नहीं हो पाए हैं.