समुद्र में आया तूफान, देखते ही देखते डूब गए सारे जहाज |

समुद्र में आया तूफान, देखते ही देखते डूब गए सारे जहाज |

समुद्र देखने में जितना खूबसूरत लगता है, उतना ही वह खतरनाक भी होता है। इस समुद्र में ना जाने कितनी जानें खप गईं। हाल में समुद्र की ऐसी ही भयावता को दिखाते एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर केजी स वायरल हो रहा है। जिसमें समुद्र के बीचों-बीच एक विशालकाय रेत का तूफान उठता दिखाई दे रहा है, जो पानी के जहाजों को अपनी चपेट में लेता नजर आ रहा है। यह दृश्य इतना खतरनाक और डरावना है कि इसे जिसने भी देखा वह सहम गया।

समुद्र में उठा रेतीला तूफान आमतौर पर समुद्र में लहरों के ऊँचे उठने की घटनाएं देखने को मिलती हैं, लेकिन इस तरह का रेत का तूफान बहुत ही दुर्लभ होता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही जहाज आगे बढ़ता है, अचानक एक बड़ा रेत का बादल उसके सामने आ जाता है और कुछ ही क्षणों में जहाज उसमें पूरी तरह से समा जाता है। इस तरह के रेतीले तूफान को ‘हबूब’ कहा जाता है, जो मुख्य रूप से शुष्क और तटीय क्षेत्रों में तेज हवाओं के कारण बनते हैं। जब गर्म हवा तेज रफ्तार से बहती है, तो वह रेतीली सतह को उठाकर हवा में मिला देती है, जिससे यह तूफान बनता है। आमतौर पर यह रेगिस्तानी इलाकों में देखने को मिलता है, लेकिन जब यह समुद्र तक पहुंचता है, तो नजारा और भी खतरनाक हो जाता है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *