अखिल विश्व गायत्री परिवार धनबाद की ओर से 251 कलश यात्रा के साथ भव्य मंगल कलश यात्रा विधिवत पूजन के साथ निकल गया. गायत्री महायज्ञ एवं दिव्य अखंड ज्योति कलश रथ यात्रा में झरिया विधायक श्रीमती रागिनी सिंह सम्मिलित हुई सैकड़ों की संख्या कलश यात्रा बस्ताकोला शक्तिपीठ (यज्ञ स्थल) से धनसार बैंकमोर, पुराना बाजार रोड, हावड़ा मोटर होते हुए शक्ति मन्दिर में पूजन कर वापस यज्ञ स्थल पहुंचेगी।

चार दिवसीय कार्यक्रम 17 मार्च से 20 मार्च 2025 24 कुंडली गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पवन पुराण कथा की भव्य आयोजन किया गया है कार्यक्रम की सफल हेतु शांतिकुंज हरिद्वार के विशेष ट्रॉली नायक गणेश चंद्रवंशी, कार्तिक मांडवी, गायक श्री राम मांडवी तबला वादक तथा गणेश ठाकुर द्वारा चार दिवसीय कार्यक्रम को संपन्न करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने मे श्री विभूति शरण सिंह, ए. के. गौतम, सुरेन्द्र प्रसाद, हरेश चन्द्र मिश्रा, मधुरेन्द्र सिंह, प्रदीप सिंह, विनोद कुमार साव, विमल-चन्द्र दास, नरेश भट्ट, वीर जवाहर, ममता सिंह, जयश्री, नमिता देवी, दुलारी पाठक, उमा शर्मा भूपेन्द्र शर्मा (अधिवक्ता)