स्नातकोत्तर शिक्षक संघ ने किया कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार सिंह का स्वागत आर्यभट्ट सभागार में सभी शिक्षकों की ओर से कुलपति का स्वागत स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार गुप्ता एवं सचिव डॉ विनोद रंजन ने पुष्प स्तबक भेंट कर किया। संघ के सचिव डॉ विनोद रंजन ने आर्यभट्ट सभागार में आयोजित बैठक में बताया की विनोबा भावे विश्वविद्यालय के शिक्षक बड़ी ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं। उन्होंने शिक्षकों की ओर से नए कुलपति को पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया। कुलपति द्वारा शिक्षकों की कमी एवं पदोन्नति की समस्या को उठाए

जाने की उन्होंने सराहना की। डॉ विनोद रंजन ने कहा की शिक्षक की पदोन्नति के मार्ग में कुछ रुकावटें हैं। इन रूकावटों को नियम परिनियम में बदलाव कर हटाने की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा कि शीघ्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति से समय लेकर संघ विश्वविद्यालय एवं शिक्षकों की समस्याओं एवं उसके समाधान के सुझावों के साथ विमर्श करेंगे।