सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 का खिताब जीत लिया। इंडिया मास्टर्स ने रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में ब्रायन लारा की टीम वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से रौंदा। इंडिया मास्टर्स की इस जीत में सलामी बल्लेबाज अंबाति रायडू का अहम योगदान रहा, जिन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा।

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 148 रनों का स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज के लिए लेंडल सिमंस ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। वहीं, ड्वेन स्मिथ ने 45 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से गेंदबाजी में विनय कुमार ने कमाल किया। उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं, अंबाति रायडू ने 50 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली।