
लोयाबाद पुलिस दोनों त्यौहारो को लेकर क्षेत्र मे मुस्तैद थी।त्यौहार से पहले पुलिस त्यौहारो को शांतिपूर्वक संम्पन्न कराने के लिए फ्लैग मार्च निकाला था।लोगो से अपील किया गया कि शांतिपूर्वक तरिके से होली एंव जुम्मे की नमाज पढ़ी जाए।कनकनी मे बच्चो ने होली की त्यौहार मे खुब मस्ती करते दिखे।दिन के शुरुआत मे मीट्टी की होली खेली और शाम मे रंग अबीर लगाकर एक दुसरे को होली की बधाई दी।इसी तरह लोयाबाद क्षेत्र के अलग अलग जगहो पर प्रेम और सौहार्द के साथ होली मनाई गई।लोग एक दुसरे को रंग गुलाल लगाकर एक दुसरे को गले मिलकर होली की बधाई दी।मामले मे थाना प्रभारी पिकू प्रसाद ने कहा कि होली व जुम्मा की नमाज शांतिपूर्वक तरिके से सफल हुआ।इसके लिए सभी शांति समिति सदस्यो को बधाई और आम जनता को भी शुभकामनाएं।बांसजोड़ा के राम रहीम व झामूमो नेता हरेन्द्र चौहान ने तमाम लोयाबाद वासियो को होली व रमजान की हार्दिक बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि लोयाबाद के लोग शांतिप्रिय लोग है।दोनो समुदाय बधाई के पात्र है।