एंकर,,, जनपद रामपुर केमरी थाना क्षेत्र के भंवरका गॉव के ग्रामीणे ने चौकी प्रभारी भवंरका को प्रार्थना पत्र दिया जिसमें वताया कि भंवरका गांव में रामलीला मैदान की जमीन है जो गत वर्षा की तरह इस वर्ष भी रामलीला के समय जमीन नीलामी की वोली लगाई गई ग्राम वासियो की उपस्थिति मे 31000 हजार रू की नीलामी हुई जो कि वाद मे ग्राम प्रधान ओमप्रकाश पुत्र लीलाधर रविन्द्र पुत्र कचन लाल ने जिसके पक्ष मे वोली हुई थी उसे जमीन नही जोतने दी और अपने ट्रैक्टर से जोतना शुरू कर दिया जिससे ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुये रोक दिया ग्रामीणे ने वताया कि आज तक यह जमीन यह लोगा जोतते आ ऱहे किसी ग्रामवासी को कोई हिसाव नही देते है ग्रामीणों ने मांग की है कि यह जमीन शिव मंदिर के महात्मा को जोतने दी जाये चौकी प्रभारी भंवरका धीरेन्द्र सिहं ने वताया कि उपजिलाअधिकारी मिलक ने अभी जमीन जोतने से रुकवा दी जॉच करा कर आग्रिम कार्यवाही की जायेगी
Posted inuttarpradesh