माहुलझीर थाना अंर्तगत कुम्हादेव,कपूरनाला मे दिनदहाड़े ताला तोड कर लाखो की चोरी हुई है। वही माहुलझीर पुलिस मामले की जाचं कर रही हैं लेकिन शिकायत कर्ता का आरोप है की शक के आधार पर कुछ बाहरी लोगो को पुलिस ने पकडा था लेकिन बाद में छोड दिया। कुछ बाहरी लोगों को पुलिस ने राउंड अप किया जो फेरी का धधां घुम कर करते है चौकाने वाली बात यह है की एक भी बाहरी लोग फेरी का धधां करने वालो की मुसाफिरी सम्बन्धित थाने मे नही होती। बाहरी राज्यों से भी बडी सख्या मे फेरी धधां करने वाले आते है और घर घर ,गांव गांव घुमकर रैकी कर लेते और दिनदहाडे सुने घरो के ताले तोडकर चोरी कर रफूचक्कर हो जाते। ऐसा ही मामला कुम्हादेव गांव की रहने वाली आगंनबाडी कार्यकर्ता के घर हुआ वो अपने आगंनबाडी केंद्र मे थी और चोरो ने घर मे हाथ साफ कर दिया इसकी जानकारी पीडिता को घर जाकर लगी जब ताला टूटा मिला। वही आरोपी तामिया मे तमिलनाडु, आन्ध्रप्रदेश से ब्याज से पैसा बाटते पकडा गया जिस पर मीडिया द्वारा थाने मे लाकर युवको को पुलिस के हवाले किया गया लेकिन पुछताछ कर पुलिस ने मामले को रफादफा कर युवको को छोड दिया।
Posted inMadhya Pradesh