
झरिया में होली के शुभ अवसर पर श्याम ध्वजा पदयात्रा के द्वारा शुक्रवार को होली मिलन निशान शोभा यात्रा भक्तों ने निकाली। अग्रवाल धर्मशाला पुराना भवन से शुरू हुआ शोभा यात्रा श्री श्याम मंदिर लाल बाजार झरिया पहुंची, जहां भक्तों ने निशाना प्रभु को अर्पित किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए। झरिया से नयन मोदक की रिपोर्टर