
नासा और अरबपति एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष में पिछले साल से फंसे हुए अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने के लिए क्रू-10 मिशन लॉन्च किया। क्रू-10 मिशन पर ड्रैगन अंतरिक्ष यान ले जाने वाला फाल्कन 9 रॉकेट ने नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरी। पिछले साल जून से फंसे हैं सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर नासा के अनुभवी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले साल जून में आईएसएस पर फंस गए थे। बता दें कि विलियम्स और विल्मोर जून 2024 में ISS के मिशन पर गए थे, जो आठ दिन का था, लेकिन बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में तकनीकी समस्याओं के कारण वो वहीं फंस गए। नासा ने कहा जल्द लौटने वाले हैं अंतरिक्ष यात्री अपने मिशन को लॉन्च करने से कुछ घंटे पहले एक्स पर नासा ने कहा कि क्रू10 के शनिवार, 15 मार्च को स्टेशन से जुड़ने के बाद, क्रू9 के निक हेग, सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर और अलेक्जेंडर गोरबुनोव कुछ दिनों बाद पृथ्वी पर लौटने वाले हैं।