प्रकाशनार्थ
आज दिनांक 12/07/2022 को झरिया बाजार मे नगर निगम के अधिकारी द्वारा सिंगल युजपलासटीक की जांच के क्रम मे कुछ व्यापारियो को फाइन किया गया उक्त रसीद मे 17 02 22 का दिनांक अकिंत था उसके उपरांत अधिकारी बाटा मोङ स्थित बिहारी लाल चौधरी के प्रतिष्ठान मे गए और वहां से संतुष्ट होकर लोट गऍ 10 मिनट के बाद अधिकारी पुनः वहां पहुच कर फैक्ट्री द्वारा साङी मे लगी प्लास्टिक पर 5000 रपये की फाईन की मांग किय वहां तुरंत बयवसायीय पहुंच कर अधिकारी से आग्रह किया कि हम लोगो को निगम द्वारा गाइडलाइन दिया जाए ताकि हमलोग इसका पालन करे अधिकारी ने कहा कि गाइडलाइन दिया जा चुका हैओर फाइन की जीद पर अङे रहे बयवसायीय के बार बार अनुरोध पर भी वे नही माने अंत मे बयवसायीय 01 से 04 अपने दुकाने बन्द करने का निर्णय लिए अन्त मे झरिया चैंबर ऑफ कॉमर्स,वस्त्र व्यवसाई संघ,चॉकलेट नमकीन पान मसाला संघ, धनबाद जिला लघु उद्योग और जिला चैबर के महासचिव अजय नारायण लाल के नेतृत्व मे एक बैठक आयोजित हुई जिसमे निर्णय हुआ कि कल दोपहर 12,30 मे माननीय नगर आयुक्त महोदय सै मिलकर उनसे दिशा निर्देश प्राप्त करेगे।
Posted inJharkhand