मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के कलेक्ट्रेट में होने वाली जनसुनवाई के दौरान संयुक्त कलेक्टर मोहम्मद यूनुस कुरैशी की मदद के रूप में एक उदार चेहरा प्रशासन का देखने को मिला जब जनसुनवाई की कार्यवाही चल रही थी तब एक पीड़ित युवती जो कि एक विकलांग पिता की बेटी थी मदद मांगने के लिए आई तब डॉक्टर मोहम्मद यूनुस कुरैशी ने अपने स्वयं की जेब से ₹500 की नगद मदद देकर उसे एक सांत्वना के तौर पर संतुष्ट कर दिया
बाइट:— तब्बासुम बेगम( प्रार्थिया)
V o प्रशासनिक कार्यवाही के चलते होने वाली देरी को वह बखूबी जानते हैं और इस वजह से किसी पीड़ित की जो समय पर मदद मिलने जरूरत और उस के फायदे की संवेदनशीलता उनके व्यवहार से सामने आई उसे अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी यदि अपनाया जाए तो प्रशासन का एक उदार चेहरा जनता के बीच में स्थापित हो सकता है
बाइट:— मोहम्मद यूनुस कुरेशी ( संयुक्त कलेक्टर ग्वालियर)