ग्वालियर___शातिर महिला चोर गैंग की दो महिलाएं हुई गिरफ्तार, दो यात्रियों की उड़ाई गई नगदी हुई बरामद

ग्वालियर में मुखबिर की सूचना पर जीआरपी पुलिस ने एक शातिर महिला चोर गैंग की दो महिलाएं को पकड़ने में सफलता हासिल की है। यह शातिर महिला चोर गैंग झांसी से आगरा के बीच स्टेशन पर सर्कुलेटिंग से लेकर रनिंग ट्रेनों में सफर करने वाले महिला व पुरुष मुसाफिरों का अपना निशाना बनाती थीं।चोरी करने के बाद अगले स्टेशन पर उतर जाती थीं। फिलहाल, जीआरपी पुलिस ने पकड़ी गई दोनों महिला चोरों से दो यात्रियों की उड़ाई गई नगदी बरामद कर दोनों महिला चोरों से बीते महीनों में हुई चोरीयों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि पूछताछ करने पर महिला चोरों से उनके गैंग में शामिल अन्य महिलाओं और कई चोरियों की वारदातों का खुलासा हो सकता है। ट्रेनों में मुसाफिरों के साथ हो रही चोरियों की वारदातों को अंजाम देने वालों को दबोचने के लिए जीआरपी ने अपना मुखबिर तंत्र मजबूत किया। इसी के चलते मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो सदस्यीय महिला चोर गैंग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक स्थित आगरा एण्ड के पास शिकार तलाशने की फिराक में खड़ी हुई है। मुखबिर से मिली पिन पॉइंट सूचना पर मौके पर महिला आरक्षकों के साथ पहुंचे जीआरपी स्क्वाड ने दोनों महिलाओं की घेराबंदी की। पुलिस जवानों को देख दोनों महिलाओं ने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन पहले से ही अलर्ट मोड में खड़ी महिला आरक्षकों ने दोनों महिला चोर को दबोच लिया।जीआरपी थाने पुलिस ने बताया कि महिला चोर उषा गौड़ पत्नी किशोर गौड़ उम्र (29 साल) निवासी झोपड़पट्टी इलाका प्रेम नगर झांसी व रेणुका गौड़ पत्नी कुशल गौड़ (उम्र 40 साल) निवासी झांसी ने दो चोरी की वारदात करना स्वीकार कर चोरी की रकम भी बरामद करा दी है। दोनों महिला चोर आगरा से झांसी के बीच रनिंग ट्रेनों में सफर करती थीं और जनरल कोच में महिला यात्रियों से दोस्ती कर व पुरुष मुसाफिरों का पर्स व अन्य सामान चोरी कर अगले स्टेशन पर उतर जाती थी। महिला चोरों से कई चोरियों का खुलासा हो सकता है ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *