ग्वालियर__घुड़सवारी चैंपियनशिप के दौरान हुआ हादसा, प्रेक्टिस के दौरान घोड़े के पैर लगी चोट, हुई मौत

ग्वालियर में टेकनपुर स्तिथ BSF अकादमी में आयोजित हुई घुड़सवारी चैंपियनशिप के दौरान हादसे में एक आरक्षक की मौत हो गयी,प्रेक्टिस के दौरान घोड़े के पैर की चोट से पुणे महाराष्ट्र के रहने वाला आरक्षक गंभीर घायल हो गया था,पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है, वही आगे की कार्रवाई में शुरू कर दी है। वीओ-दरअसल ग्वालियर जिले में टेकनपुर क्षेत्र स्तिथ सीमा सुरक्षा बल(BSF) अकादमी में यह हादसा हुआ है,जहां प्रैक्टिस कर रहे एक जवान की घोड़े के पैर से चोट लगने से मौत हो गई, जिसके बाद आनन फानन में उसे गंभीर घायल अवस्था में बीएसएफ के अस्पताल में ले जाया गया जहां मौजूद चिकित्सकों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया, जवान पुणे महाराष्ट्र का निवासी है,वह अकादमी की हॉर्स बिंग में पदस्थ था, आपको बता दे कि सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में 14 नवंबर से 26 नवंबर तक 41वी अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी चैंपियनशिप एवं माउंटेन पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन हुआ है इसके चलते रविवार को देर शाम टेंट पेंगीग गेम की प्रैक्टिस चल रही थी,इसी दौरान पुणे महाराष्ट्र का रहने वाला आरक्षक जीडी थोराट सुधीर पंधारी नाथ घोड़े के सामने आ गया और घोड़े का पैर उसके सर में जा लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया,जिससे उसकी मौत हो गयी,इस दौरान पुलिस की सीमा विवाद में भी उलझी नजर आई,क्योंकि जिस जगह घटना हुई उसके कारण तीन थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई, जिसमें पिछोर ,बिलौआ और डबरा थाने की पुलिस यह तय नहीं कर पा रही थी कि किस थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई है,हालांकि सीमा विवाद के बीच वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर शव का पीएम कराया गया,फिलहाल पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के द्वारा टेकनपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र लोधी को शव का पीएम कराने के साथ ही आगे की जांच की जिम्मेदारी दी गयी है,

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *