
ईसीएल काजोरा क्षेत्र के खासकाजोरा कोलियरी एजेंट कार्यालय के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर श्रमिक संगठन सीएमसी एचएमएस की ओर से धरणा प्रदर्शन सभा का आयोजन किया गया, इस सभा में मुख्य वक्ता के रूप में ईसीएल वेल्फेयर नेता गण मौजूद रहे, सभा को संबोधित करते हुए विष्णु देव नोनिया ने कहा खासकाजोरा में बार-बार धसांन हो रहा है, प्रबंधन मुक दर्शक बनी हुई है, अगर किसी को कोई नुकसान होता है, तो इसकी पुरी जिम्मेदारी प्रबंधन को लेना होगा, नही तो आसपास के लोगों का पुनर्वास करना होगा. साथ हीं जो स्कूल भवन धराशायी हुआ है, उसके बदले मे दुसरी वैकल्पिक व्यवस्था करना होगा, उन्होंने कहा कि खदान के अंदर बालू की भराई सही तरीके से होना चाहिए, पियूबी की बालू भराई करना नही चलेगा, अगर पियूबी की बालू भराई होता रहा तो इसी तरह की धसांन होती रहेगी, इसलिए सीएमसी एचएमएस पियूबी का विरोध करता है,वही सभा के दौरान खासकजोरा एजेंट कार्यालय में विष्णु देव नोनिया के नेतृत्व में ज्ञापन सोपा गया और अपनी विभिन्न मांगों को मैनेजमेंट के सामने रखा गया।इस मौके पर विजय अधिकारी, प्रदीप भंडारी, रिना बर्नवाल, राहूल चौहान,लडंतु नोनिया समेत अन्य मौजूद रहे।