ठेका मजदूरों द्वारा चासनाला जीएम कार्यालय का घेराव, कार्य ठप बोकारो स्टील प्लांट के चासनाला कोलियरी के डीप माइन और अपर खदान में कार्यरत सैकरो ठेका मजदूरों ने मजदूर नेता संजय सिंह के नेतृत्व में वर्ष 2019 में कोल माइनिंग एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ठेकेदार में कार्यरत घायल ठेका मजदूर संजय पासवान के नियोजन और मेडिकल सुविधा की मांग को लेकर कार्य ठप कराया और रैली के रूप में चासनाला डीपमाइन खदान से मजदूर चौक होते हुए अकैडमी स्कूल होते हुए सेल वीटीसी होते हुए सेल महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचा और महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया, नारेबाजी की प्रदर्शन और जमकर प्रबंधन विरोधी नारे लगाए। मजदूरों का कहना है कि उनसे हर तरह के कार्य करवाए जाते हैं आधा वेतन भुगतान किया जाता है ।मजदूर नेता संजय सिंह ने बताया कि घायल संजय पासवान को ठेकेदार द्वारा वादाखिलाफी किया जा रहा है जिससे मजदूरों में काफी आक्रोश है इसलिए सभी मजदूर एकजुट होकर सेल महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किए हैं और वार्ता हेतु महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचे हैं अगर इनकी मांग पूरी नहीं होती है तो जबरदस्त आंदोलन की चेतावनी दी। संजय पासवान की पत्नी ने बताया कि घायल होने के बाद घर चलाने में बहुत परेशानी हो रही है कर्ज हो रहा है लोन लेकर राशन उठाना पड़ रहा है भुखमरी की कगार पर हैं इसलिए आज बाध्य होकर अपने पूरे परिवार के साथ चासनाला सेल महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किए हैं और अगर प्रबंधन हमारी बातें नहीं मानती है तो आत्मदाह करने के लिए बाध्य होंगे
Posted inJharkhand