कतरास क्लब सिजुआ तेतुलमारी रिपोर्टर- दीपक सिंह दिनांक-13-11-2022 एक नजर शिक्षा की ओर का सराहनीय कार्य के लिए हरदम करेगे सहयोग – समाजसेवी हरेन्द्र चौहान धनबाद- कतरास क्लब सिजुआ में एक नजर शिक्षा की ओर से चौथी बार जीके क्विज कंपटीशन होने जा रहा है, जिसको लेकर एक प्रेस वार्ता आयोजित कर अध्यक्ष सह युवा नेता हरेंद्र चौहान ने बताया गया कि इस परीक्षा में 150 प्रश्न रहेगी, समय सीमा 1 घंटा रहेगा, 6 वी वर्ग से 10 वी वर्ग तक के बच्चे भाग ले सकते हैं फाइनल चरण में विजय होने वाले विद्यार्थी को ₹15000 एवं एक चांदी का मेडल स्कॉलरशिप के रूप दिया जाएगा और जो विद्यार्थी दूसरे स्थान पर होंगे उन्हें ₹5000 एवं एक चांदी का मेडल स्कॉलरशिप के रूप में दिया जाएगा और जो विद्यार्थी तीसरे स्थान पर होंगे उसे ₹3000 एवं एक चांदी का मेडल स्कॉलरशिप के रूप में दिया जाएगा, फर्स्ट , सेकंड एंड थर्ड आने वाले विद्यार्थियों को कंप्यूटर कोर्स निशुल्क एक नजर शिक्षा की ओर से कराया जाएगा, फाइनल टॉप 50 में आने वाले विद्यार्थी को शानदार गिफ्ट हैंपर दिया जाएगा, एक नजर की और से किताब दी जाएगी और उससे ही प्रश्न पूछे जाएगी, सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ ऑब्जेक्टिव होंगे और उत्तर ओएमआर शीट पर देने होंगे, नामांकन शुल्क मात्र ₹110 है, रजिस्ट्रेशन 10 सितंबर 2022 से चालू है मौके पर डायरेक्टर गौतम राम,संदीप, सुमित्रा राय, रीना देवी, सुनीता कुमारी, पांडव, रंजीत, साहीर खान , संदीप कुमार आदि लोग मौजूद थे तो बच्चे जिनको भी इस जीके क्वीज कंपटीशन में भाग लेना है और अपने भविष्य को बनाना है अपना नामांकन करवा ले
Posted inJharkhand