होली का माहौल बनने लगा है. हर कोई रंगों में सराबोर होने को आतुर है. इस पर्व को शहर के लाखों लोग पूरे उल्लास और उमंग के साथ मना सकें, इसके लिए कैमूर प्रशासन और पुलिस के आला अफसरों ने सारी तैयारियां कर ली हैं. खुद पुलिस का कहना है, कि पुलिस आपके साथ है. पूरे हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाएं. कैमूर डीएम ने बताया कि शहर में 200 जगह पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है वही होलिका दहन और आयोजन के ऐसे स्थान चिन्हित किए, जो संवेदनशील और अतिसंवेदनशील हैं.

इन सभी स्थानों पर स्टैटिक फोर्स मौजूद रहेगी , वही डीएम ने सबसे अपील किया है कि होली और शब-ए-बरात का पर्व पूरी तरह से सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा. लगातार पुलिस के आला अफसरों से लेकर थाना प्रभारी तक अपने-अपने क्षेत्रों में शाम से लेकर देर रात तक फ्लैग मार्च और रूट मार्च कर रहे हैं. लोगों से संवाद में बता रहे हैं कि खुशहाल वातावरण में होली मनाएं.शहर में होली के पर्व पर अगर कोई हुड़दंग करता है या माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उसे सीधे जेल भेजा जाएगा.