14 मार्च को होली है ऐसे में शराब माफिया शराब की छोटी बड़ी खेफ कैमूर के रास्ते बिहार में लाने की ताक में लगे हुए हैं हर दिन सभी थानों में शराब पकड़ी जा रही है खासकर दुर्गावती मोहनिया कुदरा थाने में लगातार शराब तस्कर और शराब पकड़े जा रहे हैं होली को देखते हुए कैमूर प्रशासन पूरी तरीके से सख्त है ताकि यूपी से बिहार में शराब न आ सके इसके लिए प्रशासन ने जगह-जगह चेक पोस्ट और जो सीमावर्ती पुलिस थाने हैं उन थानों के प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि लगातार गस्ती करें , वही कैमूर डीएम सावन कुमार ने बताया कि हम लगातार एक्साइज और पुलिस विभाग के टीम के

साथ मीटिंग कर रहे है और हम लोग का करकरेत और दुर्गावती चेक पोस्ट पर भी गए थे वहां के थाना प्रभारी से आग्रह किया है कि वह लोग यूपी की तरफ से आ रहे सभी कंसाइनमेंटों पर कड़ी नजर रखें और छोटे-बड़े वाहन की जांच करें और जगह-जगह चेक पोस्ट भी बनाया गया हैं साथ ही हम लोगों ने यूपी के भी अधिकारियों से भी बात किया है और गांव में जहां भी देसी शराब बनता है तो वहां छापेमारी कर नष्ट किया जाए ।