
यह घटना सोनीपत के एक व्यस्त सड़क की है, जहां कुछ युवकों ने एक महिला को अपनी कार से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद महिला कार के बोनट पर गिर गई। लेकिन हैरानी की बात यह थी कि युवकों ने कार को रोका नहीं, बल्कि उसे करीब 1 किलोमीटर तक दौड़ाया। कार की तेज रफ्तार के चलते महिला बोनट पर पड़ी रही, और जब कार की गति धीमी पड़ी, तो महिला ने जान बचाने के लिए उस कार से कूदने का साहस दिखाया। इस स्थिति में कूदकर अपनी जान बचाना किसी तरह का चमत्कार ही कहा जा सकता है। महिला के इस साहस को देखकर अब पुलिस भी हरकत में आ गई है। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है और पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल महिला को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन उसका जीवन बचाने के लिए उसकी साहसिकता को सलाम किया जा रहा है। यह घटना फिर से यह साबित करती है कि साहस और हिम्मत से जीवन को बचाया जा सकता है।