सिर्फ हरे रंग की उड़ी अबीर, खाली खाली रही होली मिलन। जी हां धनबाद के बिनोद बिहारी चौक स्थित वेडिंग बेल में आज दिनांक 11 मार्च दिन मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने होली मिलन समारोह आयोजित किया। आयोजन बड़ा ही दुरुस्त था किसी प्रकार की कोई कमी नहीं थी अगर कमी थी तो ये की उम्मीद से बहुत कम कार्यकर्ता आए हुए थे

और एक खास बात यह रही कि यहां सिर्फ और सिर्फ हरे रंग की अबीर ही उड़ाई और लगाई जा रही थीं महफिल को जमाने में कोयलांचल के युवा संगीतकार राजू सिंह अनुरागी ने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।