केरेडारी प्रखण्ड सह अंचल के तत्वावधान में प्रखण्ड सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया।इस समारोह में केरेडारी प्रखण्ड सह अंचल पदाधिकारियों के साथ कर्मियों ,मुखिया,पंसस पत्रकार और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों शामिल थे।वहीं कर्मियों ने होली के गीतों पर खूब झूमें ।ततपश्चात सभी ने एक दूसरे को अबीर,गुलाल लगाकर व गले मिलकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर बीडीओ विवेक कुमार ने कहा कि होली का ये त्यौहार आपसी भाईचारे व प्रेम का प्रतिक है।वही सीओ रामरतन वर्णवाल ने कहा कि रंगोत्सव का यह त्यौहार आते ही लोगों में उमंग छा जाता है।मौके पर प्रमुख सुनीता देवी,उपप्रमुख अमेरिका महतो, पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, बीपीओ सुमन कुमार,एमओ रवि राजा,कल्याण पदाधिकारी प्रशांत कुमार,लिपिक उमेश दास,

बीएओ अनुज कुमार,मुखिया दिनेश साव,अशोक राम,जितनी देवी,पंसस अरबिंद साव,मुखिया प्रतिनिधि,बैजनाथ महतो, अमित गुप्ता,गुरूदयाल साव के अलावा पत्रकार में अमित माली,अरुण यादव,सुमन्त साहा, इंद्रजीत गिरी,सुरेश मिश्रा,पवन कुमार दास,वरुण पासवान,अमित गुप्ता, अनीश कुमार,पुनपुन कुमारी,तिलेश्वर साव,महेन्द्र साव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।