लोकेशन – बक्सर / बिहार रिपोर्ट – बबलू उपाध्याय स्लग – समागम में पहुँचे राजनेता बक्सर – केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के संयोजन में उनके संसदीय क्षेत्र में चल रहे सनातन संस्कृति समागम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। दक्षिण राज्यों से बड़ी संख्या पहुँचे है श्रद्धालु। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि बक्सर सांस्कृतिक व आध्यात्मिक सेतु दक्षिण भारत का बनेगा। भगवान श्रीराम ने पहला रामेश्वरम शिवलिंग की स्थापना बक्सर में की थी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सोमवार को समागम में होंगे शामिल । समागम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सोमवार को शामिल होंगे। करोड़ों की परियोजना का उद्घाटन करेंगे। अहिरौली चुरामनपुर में हेलीपैड बनाया जा रहा है। 15 नवम्बर को समागम के समापन के अवसर पर मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश योगी आदित्यनाथ व बिहार राज्यपाल के फागु चौहान उपस्थित रहेंगे।
Posted inBihar