बंहोरीबंद जनपद पंचायत के अन्तर्गत ग्राम धूरी मे न तो साफ सफाई है जगह गंदगी फैली है जहाँ शासन द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत पैसा खर्च कर रही है वही ग्राम धूरी की दशा कुछ और बयां कर रही है जो साफ नजर आ रहा है जहाँ जहाँ जिला स्वाइन फ्लू और डेंगू जेसे खतरा से जूझ रहा वही धूरी के लोग ऐसा जीवन जीने को मजबूर है शासन द्वारा महिलाओं को आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है वही महिला सरपंच तो बन गई मगर सरपंची उनके मिस्टर चला रहे हैं ऐसे मे महिलाए कैसे आगे बढेगी सिर्फ महिलाएँ कागजो मे हस्ताक्षर करने के लिए ही सिर्फ सरपंच बनी हैं
Posted inMadhya Pradesh