बड़ी खबर कैमूर से है जहां जिला के हाटा बाजार में अतिक्रमण लग रहा जाम से निजात पाने के लिए हाटा नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश जायसवाल का डीएम सावन कुमार से जाम से निजात दिलाने की गुहार लगाया गया है, जिसपर नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि सड़क पर लगाया जा रहा ठेला और और अतिक्रमण से लगातार जाम हो रहा है जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाटा बाजार में जाम लगने से नगर की विकास होने में भी काफी समस्या हो रही है, नगर में फिलहाल कई योजनाओं के कार्य से विकास का काम किया गया है उसके बाद भी कुछ कार्य अधूरा है जिसको विभाग द्वारा पूरा कराने का कार्य किया जा रहा है, जिसका मुख्य कारण है कि हाटा में सरकारी जमीन नहीं होने के कारण भी कई विकास की समस्या रुका हुआ है, यही नहीं यहां पुलिस थाना भी नहीं है जिस कारण जाम लगने की समस्या बना हुआ है,कारण है कि सड़क पर लोग ज्यादा तरह तरह की समान लगाकर अतिक्रमण किए हुए हैं, जिस कारण जो लोग बाजार करने

आते हैं वह भी सड़क पर गाड़ी खड़ी कर देते हैं,जाम की समस्या से निजात पाने के लिए मैंने डीएम साहब से गुहार लगाए हैं और अपील किए हैं कि आप एक बार हाटा आए और इस जाम को देखें, यही नहीं नगर अध्यक्ष रमेश जायसवाल ने यह भी कहा कि कुछ दिन पहले एसपी कैमूर हरिमोहन शुक्ला के द्वारा एक बैठक आयोजित की गई थी जिसपर एसपी के द्वारा आश्वासन दिया गया कि हाटा बाजार में जल्द ही यातायात पुलिस की व्यवस्था कराया जाएगा ताकि लोगों को जाम से निजात मिल लेकिन अभी तक कोई यातायात पुलिस उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण जाम की समस्या जेव की तेव बनी रहती है ।