एलन मस्क ने बताया कि एक्स पर बड़ा साइबर हमला हुआ है। इसी वजह से इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बार-बार डाउन हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि एक्स पर हर रोज साइबर हमले होते हैं, लेकिन सोमवार (10 मार्च) को पूरी ताकत के साथ साइबर अटैक किया गया। उन्होंने आशंका जताई कि इसमें एक बड़े संगठित ग्रुप या किसी देश का हाथ हो सकता है। सोमवार को उद्योगपति एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) की सेवाएं बाधित हुई। दुनिया भर के हजारों उपयोगकर्ताओं ने एक्स में आ रही समस्याओं की सूचना दी। रियल टाइम पर

समस्याओं और सेवाएं बाधित होने पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, दोपहर साढ़े तीन बजे सबसे ज्यादा शिकायतें मिलीं। इसमें भारतीय उपयोगकर्ताओं की ओर से लगभग 2,200 रिपोर्टें आईं और शाम साढ़े सात बजे फिर से समस्या बढ़ गयी। वेबसाइट पर 1,500 रिपोर्ट प्राप्त हुईं। डाउनडिटेक्टर ने बताया कि कुछ समय बाद समस्याओं को लेकर सूचना कम हो गईं। सेवाएं सामान्य होती दिख रही हैं।