छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे के घर पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी की।ED ने शराब घोटाले से जुड़ी जांच के तहत 14 स्थानों पर कार्रवाई की, जिसमें भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल का आवास भी शामिल है।सूत्रों के अनुसार, इस घोटाले में करीब 2161 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई है।

भूपेश बघेल के कार्यालय ने इस कार्रवाई को साजिश करार देते हुए कहा, ‘यह सब पंजाब में कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।इससे पहले ED ने शराब घोटाले से जुड़े आरोपियों की संपत्तियां कुर्क की थीं, जिनकी कीमत 205 करोड़ रुपये से अधिक थी।चैतन्य बघेल का नाम भी इस घोटाले में सामने आया है और ED की जांच जारी है।