
माता बेरीवाल की जयकारे से गूंजा झरिया । जी हां दो दिवसीय वार्षिक उत्सव जो कि झरिया के लिए पंचम वार्षिक उत्सव था झरिया के अग्रवाल धर्मशाला में माता बेरीवाली का उत्सव बहुत ही श्रद्धा भक्ति भाव से मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विशाखापत्तनम से पधारे ऊषा गुप्ता और नरेंद्र गुप्ता जी थे जो कि न सिर्फ मुख्य अतिथि बल्कि बेरी वाली माता अर्थात भीमेश्वरी देवी के मंगल पाठ के रचयिता भी हैं स्वयं मंगल पाठ करवाकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया। इसके अतिरिक्त प्रसिद्ध भजन गायक शीतल चांडक और अमित शर्मा जो कि कोलकाता से पधारे थे अपने भजन से भक्तों को खूब झुमाया । हजारों की संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया और भंडारा व प्रसाद का सेवन किया इसके अलावा और भी कई गायक जैसे पंकज जोशी, विवेक अग्रवाल घंटों भक्तों को अपने अपने भजन से भक्ति में झुमा झुमा कर मग्न कर दिया। मां भीमेश्वरी सेवक परिवार झरिया धनबाद के द्वारा आयोजित इस समारोह को सफल बनाने में मनोज अग्रवाल,राम निवास अग्रवाल, राज कुमार बंसल,अनिल खरकिया संजीव कथूरिया,नितिन रिटोलिया,अजय मित्तल और किशन अग्रवाल जैसे लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के झरिया शहर से।