9 मार्च 2025 का दिन भारतीय टीम और फैंस के लिए बेहद ही खास और यादगार रहेगा। भारतीय टीम ने दुबई में न्यूजीलैंड को फाइनल मैच में 4 विकेट से मात देकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। रिंग ऑफ फायर के नाम से मशहूर दुबई स्टेडियम में आतिशबाजी देखने को मिली और खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया। भारत के चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा को विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा ने बुलाया और उन्हें गले लगाकर जीत की बधाई दी।

अनुष्का का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। Anushka Sharma ने Rohit Sharma को गले लगाकर दी जीत की बधाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma Indian Captain) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड पर जीत हासिल कर 12 सालों के सूखे को भी खत्म किया।