
30 मार्च को होने वाले चैती दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर स्थानीय छोटी अलिगंज के श्री श्री चैती दुर्गा मंदिर प्रांगण में पूजा समिति के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक पूजा समिति के अध्यक्ष दिनेश हाजरा के नेतृत्व में किया गया। बैठक में प्रतिवर्ष की ही तरह इस बार भी सफलता पूर्वक मनाए जाने के हर संभावित मुद्दे पर चर्चा की गई। बैठक में पूजा समिति के सचिव सूरज हाजरा, कोषाध्यक्ष मोती सरकार के अलावा सौरभ त्रिवेदी, त्रिलोकी साह, मानिक घोष, आनंद कुमार, नीरज कुमार, टीपू राय, कौशिक कुमार, रिंटू, आशीष ठाकुर, गुरूचरण राय व सुनील राय मौजूद थे।