
कनाडा में आखिरकार जस्टिन ट्रूडो की प्रधानमंत्री पद से विदाई हो रही है। देश की लिबरल पार्टी ने मार्क कार्नी को अपना नेता चुन लिया है। बता दें कि कुछ समय पहले जस्टिन ट्रूडो ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। इसके बाद से सत्ताधारी लिबरल पार्टी अपने नए नेता का चुनाव कर रही थी। आखिरकार मार्क कार्नी ने पीएम पद की रेस में बाजी मार ली है और कनाडा के नए प्रधानमंत्री बनने वाले हैं।