
कैमूर जिले को इस वित्तीय वर्ष में टारगेट से भी अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है यह जानकारी संवाददाता से बातचीत के दौरान जिला अवर निबंधक पदाधिकारी भभुआ राकेश कुमार ने दिया। उन्होंने बताया कि कैमूर जिले को वित्तीय वर्ष 2024-25 में 69 करोड रुपए का टारगेट मिला था जिसके एवज में मार्च महीने के पहले सप्ताह तक 70 करोड़ 70 लख रुपए राजस्व प्राप्त हुआ है वहीं उन्होंने बताया कि मार्च महीने के अंत तक यह आंकड़ा और बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि लोग निबंधन के लिए घर से भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और आकर के अपना निबंधन करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आगे भी जो टारगेट दिया जाएगा उसे पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।