सावंत इंटर कॉलेज में आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता हुई शरीक़ होली का पर्व आपसी भाईचारों एवं सौहार्द का प्रतिक है – शेफाली गुप्ता —- रंगोत्सव के शुभअवसर पर कटकमदाग के खपिरयावां स्थित सावंत इंटर कॉलेज में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर अतिथि भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता एवं पूर्व सांसद यदुनाथ पांडे कार्यक्रम में शरीक़ हुई। सावंत इंटर कॉलेज परिवार द्वारा अंगवस्त्र एवं अबीर- गुलाल लगाकर कार्यक्रम में स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने होली की लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने एक- दुजे को अबीर गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह को बेहद खास बनाया। होलीयाना अंदाज में लोग खुब झुमे। होली मिलन समारोह के माध्यम से भाई- चारगी एवं एकजुटता का अनोखा दिया गया। मौके पर भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने उपस्थित लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारों एवं सौहार्द का प्रतिक है। होली का रंग सभी के जीवन में खुशहाली लाएं। उन्होंने कहा कि बूरे रिश्तों को भूलकर अच्छा रिश्ता बनाने की सीख यह होली देता है। उन्होंने इस समारोह में आयें सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद ही मेरा पूंजी है।