
आज सुबह 3 बजे पाकुड़ जिला के हिरणपुर थाना क्षेत्र में एक ओवरलोड बीड़ी पत्ता लदे ट्रक में भीषण आग लग गई….आग की लपेट इतनी तेज थी की देखते ही देखते बीड़ी पत्ता सहित ट्रक जलकर राख हो गया….बताया जा रहा है ट्रक बिजली के तार से शॉर्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई…आग लगने पर अफ़रा-तफ़री मच गई,ड्राइवर और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई… यह घटना सुबह 3 बजे को हुई है..भयावह दृश्य को देख लोग दहशत में आकर यहां-वहां भागने लगे थे….घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दो दमकल की गाड़ियां कई घंटों तक आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी रही…वहीँ बीड़ी पत्ता लदे ट्रक जलकर खाक हो गया है…